थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को मय 10 किलो डोडा छिल्का के साथ किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभि0 अब्बास हुसैन पुत्र अफजल निवासी ग्राम दियोनी थाना दातागंज जिला बदायूँ को 10 किलो डोडा छिल्का के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना दातागंज पर मु0अ0सं0 434 /22 धारा 8/15 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । आज दिनांक 05.09.22 को अभि0 अब्बास हुसैन उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
1. गिरफ्तारी का स्थान –
• ग्राम सादुल्लागंज से गंडाह जाने वाले तिराहे के पास थाना दातागंज क्षेत्र जनपद - बदायूं ।
2.गिरफ्तार किये गये अभि0गण का नाम –
• अब्बास हुसैन पुत्र अफजल निवासी ग्राम दियोनी थाना दातागंज जिला बदायूँ ।
3.अभि0गण का अभियोग / अपराधिक इतिहास –
• मु0अ0स0 434 /22 धारा 8/15 NDPS ACT - बनाम अभि0 - अब्बास हुसैन उपरोक्त
4. बरामदगी का विवरण –
• अभि0 के कब्जे से 10 किलो डोडा छिल्का बरामद किया गया
सोशल मीडिया सैल
जनपद बदायूँ ।
COMMENTS