थाना जायस के अंतर्गत मोहना ग्राम सभा के मखदुमपुर में 9 वर्ष श्यामू बकरी चराने गया था पैर फिसलने से बहते मटन नाले में जा गिरा ग्रामीणों ने बताया कि नाले में गिरते ही बालक डूब गया तब साथियों ने गुहार लगाई गुहार सुन के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालक को नाले में तलाश करने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चल सका बाद में ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना जायस को दी मौके पर थाना प्रभारी राकेश सिंह ने दलबल के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बहते हुए नाले में बालक की तलाश कराई लेकिन फिर भी बालक नहीं मिला बाद में गोताखोरों को बुलाया गया देर शाम मटन नाले में गोताखोर भी बालक की तलाश में जुटे थे लेकिन न तो बालक मिला ना ही उसका शव मिला
News Update
Loading...
COMMENTS