पूरा मामला जनपद अमेठी के बहादुरपुर ब्लॉक क्षेत्र के आकेलवा गंगागढ़ मोहना मार्ग का है जहां आकेलवा चौराहे से लेकर गंगागढ़ मोहना तक पूरी की पूरी रोड़ तालाब में तब्दील हो गई है राहगीरों के मुताबिक इसी रोड़ से सैकड़ों बच्चे बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं का आना जाना लगा रहता है जिससे काई बार लोग बड़ी दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं काई लोगों की तो इसी सड़क हादसे में मौत भी हो चुकी है कई अन्य लोग घायल हो चुके हैं जिसकी कई बार शिकायत नेताओं व जिले के अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सड़क मरम्मत नहीं कि गयी है जिसका नजारा आप खुद देख सकते है इसमें कुछ छुपा नहीं है इस सड़क की काई बार खबरें भी प्रकाशित किया गया है उससे भी कोई फायदा नहीं है जब इस सड़क से नेता व अधिकारी लोग सभी गुजरते हैं उनको इस रोड़ पर जाते वक्त कोई दिक्कत समझ में नहीं आती तो खबर से कैसे समझेंगे हम लोग तो बोल बोल कर थक गए हैं हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है फिर भी शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस सड़क की मरम्मत करा कर मदद करें।
संवाददाता शिवकुमार मौर्य
COMMENTS