मरघट,चारागाह व वृक्षारोपण भूमि पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा सैकड़ों बार प्रार्थना पर देने के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो की मिलीभगत से चल रही मार्केट
समाधान दिवस में सैकड़ों बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी दबंग भू माफियाओं का कब्जा बरकरार तहसील तिलोई के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बारकोट में खलिहान 569/0.114 हे मरघट भूमि गाटा संख्या 686/0.253 हे वृक्षारोपण 362/0.076 वृक्षारोपण व चारागाह भूमि पर दबंग भू माफियाओं का कब्जा सरकारी कर्मचारियों को वजह से कई सालों से बरकरार है इस भूमि पर दबंगों द्वारा खेती भी की जा रही है और कुछ जमीन पर दुकानें बनाकर मार्केट भी की जा रही है इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आज जिलाधिकारी 01-10-2022 को समाधान दिवस कार्यक्रम में ग्राम बारकोट निवासी अनिल कुमार सोनी ने जिलाधिकारी को पुनः इस जमीन से कब्जा हटाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया अब देखना यह है कि 25सों प्रार्थना पत्र देने के बावजूद दबंगों का कब्जा है इस बार जिलाधिकारी अमेठी की क्या नजर जाएगी इस अतिक्रमण भूमि पर क्या इस भूमि से हट पाएगा दबंग भू माफियाओं का कब्जा क्या इस पर भी चलेगा बाबा का ट्रैक्टर
संवाददाता शिव कुमार की रिपोर्ट

COMMENTS