संवाददाता सर्वेश उपाध्याय
जन द्रष्टि के संस्थापक एड हरिप्रताप सिहं राठौर ने मनौना धाम पहुचकर बाबा श्याम के दर्शन किये
बदायूं - खाटू श्याम मंदिर मनौना धाम (बरेली) मे श्याम प्रेमी भक्तो की आस्था का सैलाव दिन प्रति दिन वढ़ता जा रहा है हर रोज दिल्ली उत्तराखण्ङ उत्तर प्रदेश के कई जिलो मुरादाबाद रामपुर वदायूं शहजहापुर सम्भल वरेली एटा कासगंज अलीगढ आदि स्थानो से श्याम प्रेमी भक्त निशान यात्रा ,दंडवत यात्रा तथा गाडियो से भारी भीङ के साथ डी जे पर भक्ती गीतो के गुडगान करते बाबा खाटू श्याम मंदिर पहुचकर दर्शन कर रहे है अर्जी लगा रहे है निशान चढ़ा रह है ,तथा प्रसाद ग्रहण कर रहे है ,
तथा श्याम जल से अपनी वीमारिया का इलाज कर रहे है । एवम सुबह की 8 बजे तथा शाम की 5 बजे आरती मे सम्मलित हो रहे है अव तो हर दिन एकादशी जैसा पर्व है वही भक्तो को घंटो लाइन मे लगकर दर्शन हो पाते है , भक्तो के अनुसार लोगो की अर्ज़ी पूर्ण हो रही है असम्भब काम भी बावा पूर्ण कर रहे है वही दान दाता मंदिर निर्माण मे स्वेच्छा से दान कर रहे है
शनिवार को जन द्रष्टि के संस्थापक , भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रर्वतक , महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट वदायूं के अध्यक्ष एड हरिप्रताप सिहं राठौर ,क्षत्रिय महासभा के कोषाध्यक्ष डा सुशील कुमार सिंह जिलाउपाध्यक्ष अखिलेश चौहान ठा वेदपाल सिंह जिला सचिव अजय पुण्डीर ने मनौना धाम पहुचकर महंत श्री ओमेन्द्र महाराज को अंगवस्त्र तथा महाराणा प्रताप का चित्र भेट कर सम्मानित किया ,
तथा खाटू श्याम प्रभू के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया , तथा मंदिर निर्माण हेतू सहायता की , तथा मनौना धाम अध्यक्ष महंत श्री ओमेन्द्र महाराज को निर्माण हेतू हर सम्भव मदद का भरोसा दिया । एक मंजिल मंदिर का निर्माण हो चुका है , दूसरी मंजिल का निर्माण प्रगति पर है

COMMENTS