रायबरेली कच्ची दीवार गिरने से 55 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत
संवाददाता शिवकुमार मौर्य
उत्तर प्रदेश रायबरेली शिवगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत पढ़ने वाली ग्राम सभा गुमावा रामगुलाम बाजार के रहने वाले लाल बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण सिंह आज सुबह अपने ही कच्चे मकान की दीवाल की सफाई कर रहे थे तभी अचानक दीवाल लाल बहादुर के ऊपर गिर गई जिससे दीवाल के नीचे दब गए जिसमें दीवार गिरी उस समय मृतक अकेला ही था कुछ देर बाद मृतक की पत्नी वहां पर पहुंची तो मृतक का मिट्टी के नीचे हाथ दिखाई दिया हाथ को देखते ही प्रत्यय की पत्नी ने जोर जोर से चिल्लाने लगी आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए सभी ने मिलकर मिट्टी को हटाकर मृतक को बाहर निकाला निकालने के बाद मृतक को सीएचसी शिवगढ़ आनन फानन ले जाया गया परंतु वहां पर डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि लाल बहादुर की मृत्यु हो गई उसके बाद शिवगढ़ सीएससी अधीक्षक अमित कुमार सिंह जी शिवगढ़ थाना पर सूचना दी तत्काल थानाध्यक्ष राकेश चंद्रा नल अपनी टीम के साथ सीएचसी शिवगढ़ पहुंचकर मृतक का जाच करते हुए पंचनामा भरकर मृतक को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया
COMMENTS