रायबरेली डलमऊ ब्लॉक सभागार में राष्ट्रगान गाकर शुरुआत की गई बाल संरक्षण समिति की बैठक और विभागीय प्रशिक्षण
बाल विकास परियोजना अधिकारी डलमऊ 'श्री आशुतोष कुमार तिवारी' की अध्यच्छता में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन में 'श्री वीरेंद्र पाल बाल' संरक्षण अधिकारी 'श्रीमती शेफाली सिंह' महिला कल्याण अधिकारी 'श्रीमती पूजा शुक्ला' जिला समन्वय अधिकारी के तत्वाधान में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिनी कार्यकत्री को ब्लॉक सभागार डलमऊ में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया
जिसमें विभिन्न तरह की विभागीय प्रशिक्षण के साथ-साथ कई प्रकार की योजना जैसे कन्या सुमंगला योजना, विकलांग एवं वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना, एवं महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली कई योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया गया,
मुख्य सेविका 'श्रीमती गीता शुक्ला' मुख्य सेविका 'श्रीमती राजकुमारी' मुख्य सेविका 'श्रीमती शैल सिंह' एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित के साथ साथ सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियां उपस्थित रही!
रिपोर्ट रौनक राय

COMMENTS