एक बच्ची उम्र लगभग 3 वर्ष जो कस्बा वजीरगंज में रोते हुए सड़क पर इधर-उधर घूम रही थी तथा अपना नाम एवं अपने माता-पिता का नाम कुछ भी बताने में असमर्थ थी केवल रो रही थी थाना वजीरगंज पुलिस को मिली इसके उपरांत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा बच्ची को महिला कांस्टेबल 833 मोनिका भाटी की सुपुर्दगी में रखा गया एवं केवल 30 मिनट के अंदर गहनता से सुराग रस्सी पता रस्सी करते हुए बच्ची के माता-पिता को तलाश किया गया तो ज्ञात हुआ कि बच्ची का नाम गुनगुन पुत्री आदित्य शर्मा निवासी पहाड़पुर थाना बिल्सी जनपद जी सर सर बदायूं की है उसके माता-पिता को थाने बुलाकर बच्ची गुनगुन उपरोक्त को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर सकुशल थाना से रुखसत किया गया।
News Update
Loading...
COMMENTS