संविलियन विद्यालय गरगैया की छात्रा हुई सम्मानित
आज दिनांक 29/11 /2022 दिन मंगलवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मैं संविलियन विद्यालय
गरगैया की छात्रा कुमारी सोनम को महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीना राघव (बगरैंन) एवं श्री रोहित बंशीधर जिला सह संयोजक जिला सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा स्कूल में आकर छात्रा कु.सोनम को एक मेडल, एक ट्रैक सूट ,एक पटका ,एक खेरे वाली माता रानी की फोटो एवं एक बिस्कुट का बंडल इत्यादि सामान देकर विद्यालय प्रांगण में सम्मानित किया गया और महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने बच्चों को बिस्कुट के पैकेट बांटकर बच्चों को उत्साहवर्धन एवं सम्मानित किया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष द्वारा एवं श्री रोहित बंशीधर भारतीय जनता पार्टी जिला सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा बच्चों को निरंतर प्रयास एवं प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग हर बच्चे को करते रहना चाहिए जिससे उसके अंदर की प्रतिभा का पता चल सके और हर बच्चे को आगे बढ़ने का मौका मिल सके। और कुमारी सोनम को जिले एवं मंडल एवं प्रदेश स्तर से भी मेडल जीतकर लाने का आशीर्वाद प्रदान किया ।।
इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार, सहायक अध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह, अतुल शंखधार , श्री अनस अली श्री दिनेश चंद्र कुमारी प्रिया सक्सेना श्री विनोद राठौर कनक लता त्रिवेणी लाल एवं पीटीआई गुरुदेव शर्मा एवं समस्त ग्रामवासी विद्यालय में मौजूद रहे
COMMENTS