बदायूं के युवक ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जान से मारने की धमकी दी है। युवक को एटीएस ने बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस आरोपी को अपने साथ ले गई है। इस युवक ने ईमेल के जरिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।
यहां बता दें कि यूपी के जनपद बदायूं के आदर्शनगर कालोनी में रहने वाले एक युवक अमन सक्सेना ने प्रधानमंत्री कार्यालय को धमकी भरा एक ईमेल भेजा था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने पूंछतांछ में यह भी बताया कि उसके साथ गुजरात की एक लडकी व दिल्ली का एक और लडका भी शामिल हैं। इस मामले में गुजरात एटीएस ने शनिवार को देर रात हिरासत में लिया था। इसके बाद लगभग एक घंटे तक पूंछतांछ की तब उसने कुछ जानकारियां उपलब्ध कराईं थीं। इसके बाद एटीएस उसे अपने साथ ले गई। धमकी भेजने वाले इस लडके ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। यह लैपटाट चोरी के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
COMMENTS