हिंदू जागरण मंच द्वारा दी गई पीएम मोदी की माता स्वर्गीय हीराबेन को श्रद्धांजलि
(बिसौली) हिंदू जागरण मंच प्रांत अध्यक्ष जोगपाल सिंह , जिलाध्यक्ष मुकेश वर्मा के निर्देशन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता हीराबेन मोदी का आज शुक्रवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया हिंदू जागरण मंच के समस्त पद अधिकारियों ने नगर के अटल चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की
इस अवसर पर जिला संयोजक पुनीत कुमार शाक्य, नगर अध्यक्ष केपी मौर्य, नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार नगर मंत्री उदयवीर मौर्य, नगर विधिक प्रमुख ज्ञानेश एडवोकेट बीजेपी बूथ पुष्पेंद्र मौर्य बीजेपी नगर मंत्री,पप्पू गिहार ,गोविंद गिहार ,टीटू मौर्य, सोनू ठाकुर किशनवीर, नेपाल मौर्य, गुड्डू मौर्य ,सतपाल, सागर शाक्य, अनिल आर्य बाबू मौर्य, किशन कुमार, शरद मौर्य एवं समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे
सर्वेश उपाध्याय
COMMENTS