सिद्व बाबा इंटर कालेज में मनाया गया वीर बाल दिवस
बिसौली-सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज वीर बाल दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द के छात्र-छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस वही दिन है जिस दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों पुत्र साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह इस देश के लिए कुर्बान हो गए थे और उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दो महान विभूतियों ने किसी और धर्म को चुनने के बजाय मौत को चुना था। आज सभी को सभी धर्मों को समान रुप से सम्मान देते हुए साम्प्रदायिक सदभाव से रहना चाहिए।
इस अवसर पर शहदत बख्श,नीरज चौहान,विपलब भारती, डॉ प्रमोद शर्मा,प्रवीण मिश्रा,अश्वनी शर्मा,अरुण सक्सेना,अशोक सक्सेना परवेज आलम सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
संचालन राजकुमार शर्मा ने किया।
अबजल हुसैन की रिपोर्ट
COMMENTS