6 दिन पहले अपरण हुए सेल्समैन की मिली लाश परिवार जनों ने लगाया जाम।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जोनेरा और भीकमपुर के बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश पड़ी है जिसकी जांच पड़ताल के लिए प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह मैं फोर्स के मौके पर पहुंचे वहां पर लाश की शिनाख्त करते हुए जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल थाना उझानी पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी उझानी, प्रभारी निरीक्षक उझानी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर शब को सील कर पीएम के लिए सहसवान लाया जा रहा था लेकिन 3:30 बजे के करीब जब पुलिस टीम डोरीलाल की मड़ैया चौराह कछला रोड सहसवान पहुंची तभी वहां पर मृतक गीतम उम्र 25 वर्ष पुत्र वेद राम साहू निवासी थाना उझानी ग्राम पिपरोल निवासी जो पैसे से सेल्समैन था अपनी गाड़ी इको वाहन संख्या यूपी 25 सीसी 4768 से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में परचून का सामान लेकर निकला था जो अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसका एक बेटा था जिसकी उम्र 8 वर्ष है
लेकिन हरपालपुर के पास उसका अपहरण हो गया था जिसकी रिपोर्ट थाना उझानी में मृतक के पिता वेद राम साहू ने 364 का मुकदमा 4/12/2022 दर्ज करा दिया था लेकिन आज छठे दिन लाश मिलने के बाद परिवार जन गुस्से में आ गए और उन्होंने उझानी कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सेल्समैन की लाश लेकर आ रही पुलिस टीम को सहसवान कछला चौराहे पर रोक लिया और जाम लगा दिया और लाश को लेकर ग्रामीण एवं परिवार जन सड़क के बीचो बीच बैठ गए उनका कहना था कि थाना उझानी पुलिस को जब अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी उसके बावजूद भी उझानी पुलिस कोई कार्रवाई कर नहीं रही थी जिससे परिवार जन काफी परेशान और भयभीत थे लेकिन सहसवान कोतवाली पुलिस को बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाना पड़ा और लाश को सील कर पीएम के लिए भिजवा दिया गया।
रिपोर्टर शिव यादव सहसवान
COMMENTS