उत्तर प्रदेश जनपद अमेठी जनपद के विकास खंड बाजार शुकुल के अंतर्गत सत्थिन ग्राम पंचायत में मालविका क्रिकेट ग्राउंड पर सात दिवसीय क्रिकेट मैच का शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया,
रिपोर्ट शिवकुमार मौर्य
फाइनल मैच में चहिती नगर ने मुश्किल से लक्ष्य को आसान बनाते हुए जीत दर्ज की, वही इलेवन स्टार क्रिकेट टीम सत्थिन दूसरे स्थान पर रही,
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रहे जगदीशपुर के पूर्व राज्य मंत्री एवम वर्तमान विधायक सुरेश पासी,जिन्होंने फीता काट कर मैच की शुरुवात की, और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,
12ओवर के इस मैच में टास जीता इलेवन स्टार सत्थिन की टीम ने और बेटिंग करने का फैसला किया निर्धारित 12ओवर में इलेवन स्टार सत्थिन की टीम ने बनाए 201 रन,
चहिती नगर टीम को जीत के लिए मिला 202 रन का लक्ष्य,
चहिती नगर की टीम मैदान में उतरी और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते रोमांचक जीत हासिल की,
मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे इलेवन स्टार क्रिकेट सत्थिन टीम के बल्लेबाज मोहम्मद कैफ जिन्होंने पांच पारियों में 393 रन बनाए और 10 विकेट हासिल किए,
इलेवन स्टार क्रिकेट टीम के इस बल्लेबाज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया,
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाहबाज खान को दिया गया,
वही मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता मौजूद रही अपार भीड़ को देखते हुए मुख्य आयोजक प्रधान इफ्तिखार अहमद गुड्डू भाई ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हुई थी,
चोको और छक्कों की बारिश में मौजूद दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते देखे गए,
समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेश पासी ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से उत्साहवर्धन किया और जीती हुई टीम को फील्ड और नगद पुरस्कार का इनाम कप्तान को दिया,
वही हारी हुई टीम इलेवन स्टार सत्थिन की टीम को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मतीन कुरेशी प्रधान इफ्तेखार अहमद गुड्डू भाई सत्थिन ने फील्ड और नगद पुरस्कार कप्तान को दिया,
सुरेश पासी विधायक ने अपने संबोधन में युवाओं का आह्वान किया कि उन्हें खेल के प्रति सजग रहना चाहिए, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल युवाओं के लिए हितकर है उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए और न केवल भागीदारी खेलों को लक्ष्य निश्चित करके खेलना चाहिए, ताकि इन खेलों में युवाओं का भी कैरियर बन सके
विधायक ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी युवाओं एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक समाजसेवी सोहराब खान को और उनके साथियों को शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक ग्राम प्रधान सत्थिन ब्लॉक बाजार शुकुल के प्रमुख प्रतिनिधि श्री हारून खान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे,

COMMENTS