सोशल मीडिया पर पत्रकारों को अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले के खिलाफ पत्रकारों में रोष दी तहरीर
पत्रकारो पर फेसबुक पर अभ्रद टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ तहरीर
आंवला - मनौना धाम पर 22 जनवरी दिन रविवार को महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने प्रेस वार्ता की जिसमे बरेली बदायूं मुरादावाद सम्भल आदि जिलो के पत्रकारो ने सहभागिता की तथा प्रश्न किये ,जिनका महंत जी ने जवाब दिये , तथा पत्रकारो को माला पहनाकर तथा शाल उडाकर सम्मानित किया , जिस पर सिद्वान्त तिवारी पुत्र पंकज तिबारी निवासी गंज आंवला ने अपनी फेस बुक आई डी पर पत्रकारो को चाटूकार ठेकेदार दुसाला आदि शब्दो से अभ्रद भाषा लिख कर पत्रकारो पर अभ्रद टिप्पणी की जिस पर पत्रकारो ने कोतबाल आवला ओ पी गौतम को कानूनी कार्यवाही हेतू तहरीर दी , इस दौरान सचिन सक्सैना संतप्रसाद शर्मा राजकमल चौहान ठा वेदपाल सिंह सौरभ पाल नागेन्द्र सक्सैना अर्जुन दिवाकर आरिफ सैफी मैजूद रहे ।
COMMENTS