सिद्व बाबा इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू
बिसौली- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइ का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम राजपुर कटघर के जूनियर हाईस्कूल में शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य करतार सिंह द्वारा मां सरवस्ती के समक्ष दीप जला कर किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि करतार सिंह ने स्वयंसेवियों को संबोधित कर कहा कि समाज सेवा व्यर्थ नहीं जाएगी, इससे उन्हें न केवल पुण्य प्राप्त होगा। अपितु समाज सेवा से छात्र-छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने एनएसएस के शिविर में सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया। जिसमें बताया कि आयोजित एनएसएस के शिविरों में मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड-19, उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने स्वयंसेवियों द्वारा समाज सेवा के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों में अपार ऊर्जा है। वे समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व कार्यक्रम अधिकारी शहादत बख्श,नीरज चौहान विपलब भारती दिनेश पाल सिंह,राजीव कुमार डॉ प्रमोद शर्मा अश्वनी शर्मा आदि थे।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।
बिसौली से अबजल हुसैन की रिपोर्ट
COMMENTS