चीफ महेन्द्र विश्वकर्मा
रायबरेली - श्री सर्वेश्वरी समूह औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम मुंशीगंज रायबरेली के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस 30 जनवरी 2023 दिन सोमवार को दोपहर 1ः00 बजे से 3ः00 बजे तक गोखरू (कार्न) का निःशुल्क अग्निकर्म चिकित्सा द्वारा उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए
आश्रम शाखा मुंशीगंज के संयुक्त मन्त्री एवं प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डा0 शशांक द्विवेदी ने बताया कि उक्त शिविर वेदान्त आरोग्यम आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र मोदी विद्यालय के सामने निकट लियो कान्वेन्ट स्कूल जेल रोड रायबरेली पर आयोजित किया जा रहा है, गोखरू से पीड़ित मरीज अपना निःशुल्क पंजीकरण करवा लें। गौरतलब है
कि डा0 शशांक द्विवेदी ने औघड़ भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम मुंशीगंज में समय-समय पर आयोजित इस तरह के शिविरों में अनगिनत गोखरू पीड़ित मरीजों का उपचार उन्हें नया जीवन दान दिया है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि आश्रम परिसर में प्रत्येक रविवार को फकीरी पद्धति से पथरी की दवा निःशुल्क प्रदान की जाती है, दवा प्राप्त करने के लिए जनपद ही नहीं आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आते हैं और दवा प्राप्त कर स्वस्थ होते हैं।
COMMENTS