मनौना धाम परेशान श्याम भक्तो का बना जीवन धाम
हर श्याम भक्त के चहरे पर खुशी रहे , यह मेरा लक्ष्य हैं - महंत श्री ओमेन्द्र महाराज
मनौना धाम मे वनेगा भब्य शिवालय , साढे सात फिट के शिंबलिग की होगी स्थापना
आवला - विसाैली आंवला रोड पर वरेली जिले की सबसे बड़ी तहसील आंबला के मनौना गांव मे स्थित श्री श्याम मंदिर मनौना धाम मे प्रति दिन हजारो की संख्या मे देश भर से सभी धर्मो के श्याम भक्त मनौना धाम पहुचकर भगबान श्याम के दर्शन कर अपनी मनोंकामना पूर्ण कर रहे हैं , उत्तराखण्ड से आयी एक श्याम भक्त ने बताया कि मैंने शिव पुराण मे कई वार पढा हैं कि सम्भल तथा वदायूं के बीच कलयुग के भगबान का अवतार होगा , जो मेंरी नजर मे मनौना धाम के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज का श्याम भक्तो का दुःख दूर करने के लिए महंत जी के रुप मे कलयुग के कल्की भगवान का अबतार हुआ है , मेरी बच्ची तालाव मे डुब गयी थी मैंने महंत जी का नाम लेकर अर्ज़ी लगायी मेंरी बच्ची सकुशल बच गयी , तथा 8 दिन पूर्व दर्शन करने आयी वीमार दो साल की वच्ची की वैरीकेंटिग में सासे रुक गयी , परिवार वाले घर ले जाने लगे तथा सेवादारो ने बच्ची को महंत जी के पास ले गये , महंत ने बच्ची को देखा बाबा श्याम से अर्जी से लगायी और बच्ची को गोद में लिया तभी बच्ची रोने लगी , उसकी सांसे बापस आ गयी , वही मनौना धाम कलकता से पहुचा श्याम भक्त केंसर पीडित सही हो गया ,जिसने मनौना धाम को नया नाम दिया जीवन धाम , चंदौसी के श्याम भक्त का एक्सीडेंट के कारण 8 साल हाथ ऊपर नही उठते थे वाबा श्याम की कृपा से महंत के आशीर्वाद सें स्पर्श करते ही हाथ उठने लगे , कानपुर का श्याम भक्त बीलचेयर पर मनौना धाम आया और महंत ने पैरो पर दरवार मे चला के भेजा ,वही दिल्ली से आया श्याम भक्त जिसे डाक्टरो ने कभी भी अपने पैरो पर न चलने के लिए कह दिया था लेकिन दरवार में पहुचने पर अपने पैरो पर खड़ा हो गया और महंत जी के आशीर्वाद से मंदिर परिसर मे दौड़ लगा दी , प्रतिदिन लाइलाज वीमार जीवन से हारे भक्तो को महंत जी श्याम जल से नया जीबन दे रहे है , , हमारी टीम ने मनौना धाम जाकर महंत जी से कलयुग मे अबतार के वारे मे तथा चमत्कार के वारे मे पूछा तो महंत जी ने बताया कि भक्त मुझे किस अबतार के रूप मे देख रहे हैं यह उनकी मेरे प्रति आस्था हैं मै एक साधारण बाबा श्याम का सेवक हू , मेरे जीबन का उदेश्य् लक्ष्य हर श्याम प्रेमी के जीवन मे चहरे पर खुशी लानी है हर श्याम प्रेमी खुश रहे , मनौना धाम मे जो भी चमत्कार हो रहे हैं बाबा श्याम कर रहे हैं मै तो एक माध्यम हू जो मेरा सौभाग्य है वाबा मेरे हाथो से करा रहे हैं , तथा बताया कि मनौना धाम मे भब्य भगबान भोले नाथ के मंदिर का नवरात्री मे भूमि पूजन कराके निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा ,जिसमे सवसे बडे साढ़े सात फिट शिवलिंग की स्थापना की जायेगी , वही दिसम्बर 2023 तक भब्य श्री श्याम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा ,जिसका शुभारम्भ मा परम पूज्यनीय महान संत गोरखनाथ मंदिर के महंत उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी से कराने का लक्ष्य हैं मनौना मे प्रतिदिन शासन प्रशासन राजनेता संत महापुरुष पहुचकर बाबा के दर्शन कर महंत जी का आशीर्वाद ले रहे हैं तथा कष्टो को दूर करने बाला अमृत रुपी निःशुल्क श्याम जल महंत जीं से अभिमंत्र कराके घर ले जा रहे हैं जिसका आस्था के साथ उपयोग कर अपने दुःख दर्द दूर कर रहे है , मनौना धाम मे दर्शन करना , मरीजो को महंत को दिखाना ,श्याम जल अभिमंत्र करना तथा प्राप्त करना तथा श्याम भक्तो के वहानो के लिए सव कुछ निः शुल्क है , आप अपनी स्वेच्छा से मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकते हैं , मंदिर परिसर से वाहर किसी भी प्रकार का कोई चंदा दान मंदिर निर्माण के लिए नही किया जा रहा हैं ।
COMMENTS