मनौना धाम के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने मीडिया प्रभारी तथा आईरा जिलाध्यक्ष को दिया आशीर्वाद
आईरा जिलाध्यक्ष तथा मनौना धाम मीडिया प्रभारी को शादी की बर्षगांठ पर महंत जी ने दिया आशीर्वाद
प्रथम वार इटौआ पहुचने पर महंत जी का हुआ भब्य स्वागत
बगरैन - श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने मनौना धाम के मीडिया प्रभारी तथा सेवादार एवम आंल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन ( आईरा ) वदायूं के जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिहं तथा धर्मपत्नी ठा रजनी सिंह को उनके वैवाहिक जीवन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी निजी आवास इटौआ बगरैन पहुच कर बाबा श्याम का चित्र तथा तिलक लगा कर वाबा श्याम की माला पहना कर शादी की वर्ष गांठ की शुभकामनाए तथा आशीर्वाद दिया ,
तदपश्चात मैजूद श्याम भक्तो को भी
आशीर्वाद दिया , इटौआ पहुचने पर महंत का गांव की सीमा से घर तक भक्तो ने फूल वर्षा कर माला पहना कर अंग वस्त्र देकर तथा स्मृति चिन्ह देकर भब्य तथा डी जे पर मनौना धाम के भजन गाकर तथा गाडियो के काफिले के साथ भब्य स्वागत किया , आशीर्वाद देने के मौके पर महंत जी ने कहा कि मनौना धाम के सेवादार मेरा परिबार हैं चौवीसे घंटे धाम के सेवादार निस्वार्थ भाव से सेवा करते है मैं हमेंशा उनके दुःख दर्द तथा सुख मे साथ खड़ा हूं , सभी सेवादार धाम की धरोहर हैं ,
बाबा सभी सेवादारो के परिवार पर आशीर्वाद बनाये रखे , महंत जी के स्वागत के दौरान ठा वेदपाल सिंह धीरेश सिंह हेम सिंह विजयकुमार सिहं उपेन्द्र सिंह संतोष सिंह अनेक पाल सिंह दिनेश सिंह मनोज सिंह आदित्य भदौरिया गुलामनवी प्रधान अवधेश प्रधान सर्वेश सिंह निखिल सिंह राजेन्द्र कनौजिया राजकमल चौहान अखिलेश चौंहान सचिन सक्सैना अजय चौंहान आर्येन्द्र चौंहान शैलेन्द्र सिंह हार्षित अमित सिंह श्याम सिंह शिवेन्द्र सिंह अंचित चौहान मनोज राठौर कुलदीप सिंह राहूल सिंह रशिमी पाल नीलम सीटू आरती हेमा अंशू चौहान सुशील कुमार सिंह मुनीश कुमार सिंह मानवेन्द्र सिह अखिलेश सक्सैना सीटू पाल तथा मनौना धाम के सभी सेवादार मैंजूद रहे ।वही महंत की सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी वजीरगंज धंनजय पाण्डे तथा चौकी प्रभारी बगरैन सुशील कुमार सिहं विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ मैंजूद रहे ।
COMMENTS